दुनिया के अंत पर
कयामत की रात
ब्रह्मांड के ढह जाने के बाद
आप क्या सोचते है
प्यार रहेगा
या रह जाएगा खुदा का अस्तित्व
या फिर अच्छाई घूमेगी इस कोने से उस कोने तक
संतो की मंत्रोच्चारण गूंजेगी चहु ओर
या धर्म का होगा राज्याभिषेक
दानियों को सौंपा जाएगा ये शून्य राज्य
या यज्ञ हवन वेद पाठ के साथ,
धर्म के बीज बो नए सिरे से पनपाई जाएगी ये सृष्टि।
जी नही ऐसा कुछ नही होगा
ये धरा अस्तित्व में रहेगी
बस्स आप नही होंगे
ना ही आपका वंश वंशज
बस्स काली हवाओ में लहराएगी
प्लास्टिक के साज सामान
आपका योगदान स्वर्णिम अक्षरों में लिख
पहुँचाया जाएगा आपके यमराज के पास।
Leave a Reply