कठिन कुछ नहीं होता,बस जीवन में धीरज धरो,
याद करो उन वीरों को,तोडा जिन्होंने हमारी गुलामी की बेड़ियों को।
भारतीय गणतंत्र की इसी कहानी को हृदय में श्रद्धा सहित निवास दो।
आज आजाद हैं हम,नूतन गणतंत्र में अपनी इस पहचान का अभिनंदन करो।
नवप्रभात की लालिमा समेटकर, मिटा दो सारे बुरे विकार,
राष्ट्रभक्ति को संबल बनाकर, शौर्य भरे संघर्षों को करो याद।
सुना दो इस अखिल विश्व में भारतीय शक्ति का शंखनाद,
वंदन करो उन भारतीय वीरों का, जिन्होंने किया गणतंत्र को साकार।
इस गणतंत्र प्राप्ति में,चुकाई है हमने बडी कीमत,
लाखों कर्मवीरों को खोकर पाई है गणतंत्र की लहर।
यह गाथा है उस गणतंत्र की जिसकी सुगंध रहती हैं आठों पहर,
आराधना करनी है इस गणतंत्र की, रखकर ह्रदय में राष्ट्रप्रेम का मत।
याद करो उन सच्चे सपूतों को जिनके कारण हैआज भारत समर्थ,
वीर हैं ये गणतंत्र के, जिनके कारण है भारतीय पहचान निर्विवाद,
मााँगो तुम भी इस चेतक की धरा से राष्ट्रप्रेम का नया आशीर्वाद।
यह है गणतंत्र और गणतंत्र दिवस मनाने का सही अर्थ।
Leave a Reply