-
aruna posted an update 12 years, 7 months ago
..आज़ादी
चमक दार आज़ादी हमने आज यहाँ जो पायी हैं ,
महंगी बहुत पड़ी थी हमको .यूँही नहीं उठाई हैं ,
शहीद बहुतसे वीर हुए जब, आज़ादी थी हमने पायी ,
पाने में इस आज़ादी को, बूँद रक्त की बहुत गिरायीं
रोम -रोम अब ऋणी हमारा, आभार सदा करता उनका ,,
शीश कटा जो लहू बहा कर, सौंप गए तिनका तिनका
धूमिल इसे ना होने देंगे ,कसम यहाँ हम खाते हैं ,
हाथ जोड़ सम्मान में उनके, अपनी शीश झुकाते हैं