Activity

  • ramakant posted an update 11 years, 4 months ago

    https://www.gauravgatha.org/ये राणा की धरती है……!!!!!!**********************सूरज की पहली किरणे,इस पुण्य धरा पर पड़ती है,ये राणा की धरती है,ये राणा की धरती है..!!मर जाते है, मिट जाते है ,आन-बान पे अड़ जाते है,ये पुष्प सुमन सिर वीरों के, और ललनाओ की जगती हैये राणा की धरती है,ये राणा की धरती है..!!केसर सी महकती है ये माटी,र…[Read more]– ramakant (@ramakant) November 16, 2013

    ये राणा की धरती है……!!!!!!
    **********************
    सूरज की पहली किरणे,
    इस पुण्य धरा पर पड़ती है,
    ये राणा की धरती है,ये राणा की धरती है..!!
    मर जाते है, मिट जाते है ,
    आन-बान पे अड़ जाते है,
    ये पुष्प सुमन सिर वीरों के,
    और ललनाओ की जगती है
    ये राणा की धरती है,ये राणा की धरती है..!!
    केसर सी महकती है ये माटी,
    राजा और रजवाड़ो की है,
    त्याग , तपस्या की है मूरत ,
    पैगम्बर , अवतारो की है ,
    लोक देवता है गोगाजी,
    और ख्वाजा अजमेरी है,
    चंद्रसेन यहाँ सिवाणा,
    पृथ्वीराज की दिल्ली ,
    दूध बावड़ी भरी सिरोही ,
    तो गोगुन्दा चंदेरी है,
    रण में बहती रक्त की नदियां ,
    बस कहने की देरी है ,
    जौहर की ज्वालाओं से,
    ये तपती आज भी धरती है
    ये राणा की धरती है,ये राणा की धरती है..!!
    केसर सी महकती है ये माटी,
    राजा और रजवाड़ो की है,
    त्याग , तपस्या की है मूरत ,
    पैगम्बर , अवतारो की है ,
    लोक देवता है गोगाजी,
    और ख्वाजा अजमेरी है,
    चंद्रसेन यहाँ सिवाणा,
    पृथ्वीराज की दिल्ली ,
    दूध बावड़ी भरी सिरोही ,
    तो गोगुन्दा चंदेरी है,
    रण में बहती रक्त की नदियां ,
    बस कहने की देरी है ,
    जौहर की ज्वालाओं से,
    ये तपती आज भी धरती है
    ये राणा की धरती है,ये राणा की धरती है..!!
    पन्ना का बलिदान यहाँ ,
    भामाशाह महादानी है ,
    भक्त शिरोमणी है मीरा ,
    और दुर्गादास अभिमानी है,
    गिरिजा को शीश चढ़ा देती है ,
    वो छत्राणी हाड़ी रानी है,
    मर्दानी मुछों की देखो ,
    अदबुध यहाँ कहानी है ,
    पीली माटी हल्दी घाटी,
    ये गुणगान वीरो का करती है
    ये राणा की धरती है,ये राणा की धरती है..!!
    रमाकांत पारीक
    ए- 12 स्टेशन रोड नियर हैड पोस्ट
    ऑफिस, वार्ड न . 19 झुंझुनू
    राजस्थान मोबाइल :
    09314210768
    दूरभाष :01592237055