-
ramakant posted an update 11 years, 3 months ago
राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक को समर्पित मेरी एक पुरानी कविता है जिसका शीर्षक है
” प्राचीन काल का महान अशोक और वर्त्तमान का गहलोत अशोक” !!!!
***********************************************************
स्वच्छ छवि बेदाग़ है दामन,
और नही कोई आरोप,
सुख-दुःख का सच्चा सहभागी,
जनहितकारी जिसकी सोच,
विकास की पहचान बना है,
और कहलाता गहलोत अशोक,
है राष्ट्रभक्त सच्चा सैनानी,
हर जन-जन की पीड़ा जानी,
जिसका लोहा दुनियाँ मानी,
समता का फैलाया आलोक,
प्राचीन काल का महान अशोक,
और वर्त्तमान का गहलोत अशोक …. !!!!
रमाकांत पारीक…अबोध
मो . 09314210768
कॉपी राईट 2013 …
चेतावनी: लेखक की अनुमति के बिना किसी भी तरह से
उपयोग वर्जित है …ऐसा करने पर न्यायिक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है!!!
mo.09314210768